लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय (Rameshwar Pandey) का बुधवार तड़के लखनऊ के इंदिरानगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वह करीब 67 वर्ष के थे।
श्री पांडेय (Rameshwar Pandey) गुर्दे की बीमारी से पीडित थे। आज सुबह करीब पांच बजे उन्होने अंतिम सांस ली। श्री पांडेय दैनिक जागरण और अमर उजाला समेत कुछ अन्य समाचार पत्रों में अपनी सेवायें दे चुके हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को बैकुंठ धाम भैसाकुंड में किया जायेगा।
सीएम योगी (CM Yogi) ने शोक जताते हुए कहा, “वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पांडेय जी (Rameshwar Pandey) का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”
300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, 32 घंटों से रेस्क्यू जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई गणमान्य हस्तियों ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।