Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल के वरिष्ठ पत्रकार एन जे नायर का हार्ट अटैक से निधन

वरिष्ठ पत्रकार एन जे नायर का निधन

वरिष्ठ पत्रकार एन जे नायर का निधन

तिरुवनंतपुरम। वरिष्ठ पत्रकार एन जे नायर का केरल के तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

श्री नायर (59 ) के परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।

श्री नायर तिरुवनंतपुरम में ‘द हिंदू’ अखबार के डिप्टी एडीटर थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केरल में वामपंथी राजनीति पर बहुत कुछ विस्तार से लिखा था।

भारतीय शास्त्रीय संगीत पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ निधन

इस बीच, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव कनम राजेंद्रन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने वरिष्ठ पत्रकार के अचानक निधन पर शोक जताया है।

श्री खान ने अपने शोक संदेश में कहा, “ पत्रकारिता के प्रति उनकी (श्री नायर) प्रतिबद्धता को लंबे समय तक याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”

Exit mobile version