नई दिल्ली। कोविड-19 से पीड़ित भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है। यह जानकारी नौसेना अधिकारियों ने दी है। नौसेना के वरिष्ठतम पनडुब्बी विशेषज्ञ अधिकारी वाइस एडमिरल श्रीकांत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
Navy's seniormost submariner Vice Admiral Srikant passed away due to COVID19 related complications in Delhi last night. He was Director-General of Project Seabird & had earlier held appointments of Inspector General Nuclear Safety & Commandant of NDC: Indian Navy officials pic.twitter.com/L18athKWYv
— ANI (@ANI) December 15, 2020
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान विराट कोहली , टॉप-10 में तीन भारतीय
उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सीबर्ड के महानिदेशक वाइस एडमिरल श्रीकांत के असामयिक निधन से बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सेवा को हमेशा याद रखेगी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया कि उनके शोकाकुल परिजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।’ अधिकारियों ने बताया कि वाइस एडमिरल श्रीकांत ने परमाणु सुरक्षा महानिरीक्षक और राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के कमांडेंट के तौर पर भी काम किया था।