नागपुर। आरएसएस के वरिष्ठ विचारक माधव गोविंद वैद्य का दुखद निधन हो गया। संघ के विचारक वैद्य का निधन महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ है। वे 97 वर्ष के थे। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया। 11 मार्च को नागपुर में उनका 97 वां जन्मदिन मनाया गया था। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, नितिन गडकरी आदि मौजूद रहे थे।
भारतीय बल्लेबाजों का कोई दोष नहीं, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी दमदार : सुनील गावस्कर
संघ के पहले आधिकारिक प्रवक्ता रहे वैद्य पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और नागपुर के स्पंदन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। वैद्य का अंतिम संस्कार रविवार को अंबाजारी घाट पर किया जाएगा। उनके पौत्र विष्णु वैद्य ने बताया कि उनका निधन दोपहर 3.35 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ। विष्णु वैद्य ने बताया कि एमजी वैद्य को कोरोना वायरस हुआ था, हालांकि इलाज के बाद वह संक्रमण को मात देने में कामयाब हुए थे।