Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RSS के वरिष्ठ नेता मदन दास का निधन, पीएम मोदी बोले- बहुत कुछ सीखा उनसे

Madan Das

Madan Das

पुणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता मदन दास देवी ( Madan Das ) का सोमवार (24 जुलाई) सुबह निधन हो गया। मदन दास देवी 81 साल के थे। उन्होंने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

संघ नेता मदन दास देवी ( Madan Das ) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया और उनके साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा, ”श्री मदन दास देवी जी ( Madan Das ) के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”

आरएसएस पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि मदन दास देवी का अंतिम संस्कार 25 जुलाई को सुबह 11 बजे पुणे में होगा। आज (24 जुलाई) सुबह 5 बजे बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर स्थित राष्ट्रोत्थान अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

कंगना रनौत के घर गूंजने वाली है किलकारियां, एक्ट्रेस ने शेयर की गोद भराई की तस्वीर

मदन दास देवी का पार्थिव शरीर 24 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक बेंगलुरु स्थित आरएसएस कार्यालय केशवकृपा में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

मदन दास देवी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन सचिव भी रह चुके थे, उस वक्त उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर काम किया था।

Exit mobile version