फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एक ग्रामीण का शव खेत में पड़ा मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना नारखी क्षेत्र के एरई निवासी ग्याप्रसाद (65) पुत्र भूप सिंह का शव रविवार को ग्रामीणों ने खेतों में पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।