Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमी युगल की हत्या, युवक का शव गन्ने के खेत में फेंका, युवती को दफनाया

Dead Body

Dead Body

बस्ती। जिले मे रूधौली थाना क्षेत्र में युवक और युवती के शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रूधौली थानाक्षेत्र के पड़रिया जीत सिंह गांव में कल देर शाम गन्ने के खेत से अंकित का शव बरामद किया गया है। इस दौरान पूछताछ मे पता चला कि इरशाद और इरफान नाम के दो व्यक्ति अंकित को अपने साथ बुलाकर ले गये थे ।

पुलिस ने जब इरशाद और इरफान से पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि उनके भी घर की एक युवती की मौत हो गई है, जिसे दिन में ही दफन कर दिया गया है।

अंकित के परिजनो ने इन्हीं दोनों पर उसकी हत्या किये जाने का अरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने मामले को गम्भीता से लेते हुए उपजिलाधिकारी भानपुर की मौजूदगी में देर रात को कब्र से युवती का भी शव(Dead Body) निकावाया । दोनो शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक और युवती अलग अलग समुदाय के थे और उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज, अपर पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस क्षेत्राधिकारी और आधा दर्जन थानों की फोर्स पहुंच गयी थी। व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव मे पुलिस फोर्स तैनात है।

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि युवक और युवती की पोस्ट मार्टम रिर्पोट आने के बाद घटना का अनावरण किया जायेगा।

Exit mobile version