Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी, 100 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। इंडेक्स सेंसेक्स 100.25 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59958.81 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.20 अंकों (0.13 फीसदी) की गिरावट के साथ 17872 के स्तर पर खुला। आज 1617 शेयरों में तेजी आई, 499 शेयरों में गिरावट आई और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि, बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा।

इस हफ्ते इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। शुक्रवार को ‘दशहरा’ पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। आईआईपी और मुद्रास्फीति के आंकड़े मंगलवार को आएंगे। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार को आएंगे। इसके अलावा, विश्लेषकों के अनुसार बाजार को विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम तथा रुपये के उतार-चढ़ाव से भी दिशा मिलेगी।

मनीष गुप्ता हत्याकांड: मुख्यारोपी SHO और SI को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल

दिग्गज शेयरों की शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, मारुति, एनटीपीसी, एम एंड एम, कोटक बैंक, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, एचडीएफसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, सन फार्मा, एसबीआई, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डॉक्टर रेड्डी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 410.59 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर 60,469.65 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 69.80 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 17,965 पर था।

Exit mobile version