नई दिल्ली| अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में उत्साह दिख रहा है। शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 495 अंकों की तेजी के साथ 41,112.12 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 144.05 अंकों की उछाल के साथ 12,052.55 पर था। वहीं सेंसेक्स 536.24 अंकों की उछाल के साथ 41,152.38 के स्तर पर था।
ट्रंप जीतें या बिडेन- 60 हजार तक पहुंच सकते हैं सोने के दाम
बता दें अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के साथ कांटे के मुकाबले में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट में से बाइडेन के 253 और ट्रंप के 214 पर जीत दर्ज करने का दावा है। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत दर्ज करनी होगी।
सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर ओएनजीसी और टाइटन में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 355.01 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 40,616.14 अंक पर बंद हुआ था।