नई दिल्ली। लगातार छठवें दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। स्टॉक मार्केट ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 61000 के स्तर को पार कर गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 422.43 अंकों की उछाल के साथ 61,159.48 ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 108 अंकों की बढ़त के साथ 18,266 पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार के दौरान आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी का रुख है। इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, आईटीसी, रिलायंस, एचडीएफसी और एचयूएल में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एसचीएल टेक, भारती एयरटेल के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी मजबूत हुआ है। जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी चढ़ा है।
इस दिन है पापांकुशा एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
RIL का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ के पार
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया है। मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयर में इस साल अबतक 35.83 प्रतिशत का उछाल आया है।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 60,737.05 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में लगातार पांचवें बढ़त देखी गई। निफ्टी 169.80 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 18,161.75 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 937.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।