नई दिल्ली| आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में बिकवाली का दौर नजर आ रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 44,149.72 और निफ्टी 18.05 अंक गिरकर 12,968.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मान्य जीएसटी पंजीकरण का भौतिक सत्यापन होगा
वैश्विक बाजारों की तेजी के बाद भी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहे। सुस्त कारोबार में बड़ी कंपनियों की गिरावट ने घरेलू सूचकांकों के प्रदर्शन पर असर डाला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.02 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 18.05 अंक यानी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 12,968.95 पर बंद हुआ।