Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेंसेक्स की 8 के बाजार पूंजीकरण में हुई 1.53 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी

growth pixabay

growth pixabay

नई दिल्ली। बीते हफ्ते देश की दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीते हफ्ते इन कंपनियों में से सबसे अधिक फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। बता दें कि बीते हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1,019.46 अंक या 2.26 फीसद का उछाल आया है।

COVID-19: माहिरा खान का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, कही यह बात

बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईआईसी बैंक और भारती एयरटेल के एम-कैप में इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के एम-कैप में कमी आई है। बीते हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 43,596 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,57,714 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Google Drive हुआ अपडेट, यूजर्स को फाइल फॉर्मेट से सर्च करने की मिली सुविधा

इसके अलावा टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 21,557 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 10,44,457 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,798 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 3,80,247 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके विपरीत बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 1,919 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे यह 2,91,839 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का एम-कैप भी 1,624 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,61,122 करोड़ रुपये रह गया

Exit mobile version