मुंबई| सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,57,277.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.16 अंक या 3.83 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान सिर्फ इन्फोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 70,189.95 करोड़ रुपये घटकर 14,88,797.82 करोड़ रुपये पर आ गया
मूंग और उड़द दाल सब्सिडी वाली दरों पर उपलब्ध कराने की पेशकश की
भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 31,096.67 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,39,880.86 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 14,752.95 करोड़ रुपये घटकर 2,40,329.93 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन भी 12,737.66 करोड़ रुपये घटकर 2,96,339.09 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 10,675.53 करोड़ रुपये घटकर 9,08,940.15 करोड़ रुपये रह गया।
जीरो पर आउट होकर दिनेश कार्तिक ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 7,286.42 करोड़ रुपये घटकर 5,74,614.23 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 5,710.01 करोड़ रुपये घटकर 2,47,292.12 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में भी 4,828.34 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,88,179.05 करोड़ रुपये पर आ गया।