Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीरम के CEO अदार पूनावाला को मिली “Y” कैटेगरी की सिक्योरिटी

Adar Poonawala

Adar Poonawala

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को सीआरपीएफ की ‘Y’ कैटेगिरी की सिक्योरिटी कवर दी गई है। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से इस बारे में जानकारी दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने संबंधी ये आदेश जारी किया है। ये सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ उपलब्ध कराएगी, जोकि पूरे देश में लागू होगी।

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी। इसके तहत राज्यों को अब टीके के लिये पूर्व में घोषित 400 रुपये प्रति खुराक की जगह 300 रुपये प्रति खुराक देने होंगे।

मरीजों के लिए बनी भगवान बनी पुलिस, अस्पतालों पर पहुंचा रही आक्सीजन

कंपनी ने कीमत नीति की व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया है, क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड शुरू में केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से बेची है।

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिये टीके की कीमत घटाये जाने की घोषणा की।

इंसानियत की मिसाल: मुस्लिम पड़ोसियों ने दिया हिन्दू महिला की अर्थी को कंधा

उन्होंने लिखा है, ‘‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परमार्थ रुख के रूप में राज्यों के लिये कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक की जा रही है। इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और टीकाकरण हो सकेगा और अनगिनत जीवन बचाए जा सकेंगे।’’

Exit mobile version