Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया कि भारत में कब तक आ सकता कोरोना वायरस का टीका?

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बीच विश्व में वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बड़ी उम्मीद जगाई है। बताया कि मार्च तक कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी।

कंपनी ने कहा है कि अगर, सब कुछ ठीक रहा तो मार्च से ही कोविड-19 का टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल चल रहा है।

बिहार चुनाव : चिराग बोले- वोटकटवा कहना पापा का अपमान, मेरे खिलाफ जितना बोलना है बीजेपी बोले

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश जाधव नें कहा है कि अगर रेगुलेटर्स जल्दी मंजूरी दें। तो भारत को मार्च 2021 तक कोविड का टीका मिल सकता है।

जाधव ने बताया कि कोविड-19 के टीके पर तेजी से रिसर्च चल रही है। देश में वैक्सीन के निर्माण में दो कंपनियों ने तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया है, जबकि एक दूसरे चरण में है। इसके अलावा भी वैक्सीन पर काम हो रहा है।

Exit mobile version