Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरोगा हत्याकांड में नौकर गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अराव क्षेत्र में तैनात दरोगा दिनेश कुमार मिश्रा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को उनके ही नौकर धीरज को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि दरोगा दिनेश मिश्रा के घर पर काम करने वाले नौकर ने ही उनकी अवैध ‌तमंचे से गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस अधिकारियों की जांच में शुरुआत से उनके साथ पीछे बाइक पर बैठे नौकर धीरज पर ही संदेश हुई जा रही थी। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य भी नौकर के ऊपर शक जाहिर कर रहे थे।

पुलिस ने चुनौती के रूप में दरोगा हत्याकांड को स्वीकार करते हुए विभिन्न एंगिल से घटना का परीक्षण और जांच की गई। साक्ष्य और रिपोर्ट के आधार पर गोली बिल्कुल बराबर से मारी गई थी जबकि नौकर के अनुसार सामने से हमलावरों ने गोली चलाई।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि शनिवार को धीरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने दरोगा दिनेश मिश्रा की हत्या करने की बात स्वीकार की है। उसने बताया वह आगरा कालिंदी विहार में दिनेश मिश्रा के मकान के पास ही रहता है। बेरोजगार होने के कारण उनके पास रहकर उनके घरेलू काम करता था। वह शराब का आदी है जिसके कारण उसकी बीवी भी उसे छोड़ कर चली गई। उसके सात वर्षीय बच्ची है जो आगरा में दादी के पास रहकर पढ़ रही है, उसके खर्चे के लिए पैसे की जरूरत थी। मृतक पुलिस अधिकारी ने दो महीने से उसको कोई पैसा नहीं दिया था। गुरुवार को क्षेत्र में विवेचना से लौटते समय भी उसकी पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी तो रास्ते में ही मोटरसाइकिल रुकवा कर उसने अपने पास रखें तमंचे से उनको गोली मार दी।

बाद में दुर्घटना का रूप देते हुए पुलिस और उनके परिजनों को उसके द्वारा ही फोन किया गया था। पुलिस ने धीरज की निशानदेही पर अवैध तमंचा और कारतूस खोका भी बरामद कर लिया गया है। वैधानिक कार्रवाई के बाद हत्यारोपी धीरज शर्मा को जेल भेजा गया है।

Exit mobile version