Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रधान के बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर नौकर ने लगाई फांसी

attacked

पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर में होली पर नगला नरिया में आज खून की होली खेली गई ,जिसमें दो लोगों की जान चली गई, मरने वालों में एक परिवार के मुखिया का पुत्र तथा दूसरा उनका नौकर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश सिंह के अनुसार पूर्व प्रधान मंडी आढ़तिया अमलेश कुमार यादव ने बताया कि उनका 21 वर्षीय पुत्र गुरवेश उर्फ मयंक शनिवार शाम गोवर्धन मथुरा परिक्रमा करने के लिए रिश्तेदारो तथा गांव के लोगो के साथ गया था । वह रविवार की शाम करीब पांच बजे घर वापस लौटा था और सो गया । रात करीब 11 बजे उसके पिता ने खाने के लिए फोन किया तो उसने मना कर दिया कि वह सो रहा है । खाने का मन नहीं है वह नीचे वाले कमरे मे सो रहा था वही पास मे उसका 30 वर्षीय नौकर मुकेश कुमार भी सो रहा था ।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे उसके भाई कृपाल सिंह उठे और उन्होंने नीचे आकर खिड़की खोली तो सामने दुपट्टे से लटका हुआ नौकर मुकेश का शव देखा तो वह अंदर गये तो चादर से ढ़का मयंक का शव मिला। पास में ही कुल्हाडी भी पड़ी मिली।

कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, बच्चे समेत चार की मौत

श्री सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद वह एसपी सिटी प्रशांत कुमार एवं कई थानों के पुलिस बल के साथ नगला नरिया गये और फोरेसिंक विशेषज्ञ व डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमो ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घर में जितने गेट लगे है कोई गेट खुला नहीं था ,जिसमें दोनो की मृत्यु हुई है एक पर कुल्हाडी का बार है तथा दूसरे दुपट्टे से फंदा लगा मिला है ।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा की इनकी मौत कैसे हुई । घर मे केबल चार लोग ही थे । परिवार के लोगो का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है अभी परिवार के लोगों ने तहरीर नहीं दी है वह तहरीर देंगे उसी के हिसाब से पुलिस जांच करेगी।

आग की लपटों के बीच से निकला मोनू पंडा, एक बार फिर जीवंत हुई फालौन की होली

परिजनों के अनुसार मृतक मयंक ने बीएससी कर रखी थी। वह अपने पिता के साथ घर के काम हाथ बटाता था ।

मृतक नौकर मुकेश जो लगभग आठ माह पहले ही आया था और फिरोजाबाद का रहने वाला बताता था।

Exit mobile version