Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झुलसती गर्मियों में गेस्ट को पिलाएं खास ड्रिंक तो सर्व करें अचारी फनडा

Achari Funda

Achari Funda

अगर आप मेहमानों को कुछ अलग और खास ड्रिंक सर्व करना चाहती है, तो ऐसे में आप उन्हें Achari Funda बनाकर सर्व कर सकती है। तो आइए जानते है Achari Funda बनाने की आसान रेस्पी।

Achari Funda बनाने की सामग्री

बर्फ
आचार- 1/2 छोटा चम्मच
आम का रस- 90 मिलीलीटर
टबैस्को सॉस- 1 ड्रॉप
नींबू का रस- 1/2 छोटा चम्मच
चीनी सिरप- 20 मिलीलीटर
बर्फ
जिंजर एल

Achari Funda बनाने की विधि

*एक शेकर में बर्फ, 1/2 छोटा चम्मच आचार, 90 मिलीलीटर आम कारस, 1 ड्रॉप टबैस्को सॉस, 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस और 20 मिलीलीटर चीनी सिरप डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

* एक गिलास में बर्फ और इस मिक्चर को डाल लें।

*अब इसमें जिंजर एल डालकर मिलाएं।

* आपकी Achari Funda ड्रिंक तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।

Exit mobile version