Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्विस सेंटर ने मोबाइल ठीक करने से किया इंकार, कस्टमर ने खुद को लगाई आग

burning body

burning body

राजधानी दिल्ली में एक मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर में जाकर एक ग्राहक ने खुद को आग लगा ली। इस घटना में वो शख्स करीब 60 फीसदी से ज्यादा जल गया. उसे फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसने ये खौफनाक कदम सर्विस सेंटर के स्टाफ की बदतमीजी और बेरुखी से तंग आकर उठाया।

दिल दहला देने वाला ये मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके का है। जहां एमटूके मॉल में एक मोबाइल कंपनी का शोरूम ओर सर्विस सेंटर है. पीड़ित शख्स ने करीब एक सप्ताह पहले उस शोरूम से नया फोन खरीदा था। खरीदने के बाद उस फोन में कोई फॉल्ट आ गया था. इसके बाद वह फोन लेकर सर्विस सेंटर के चक्कर लगाता रहा. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. शुक्रवार को सर्विस सेंटर के स्टाफ ने उसका फोन ठीक करने से मना कर दिया।

दर्दनाक हादसा: पोटाश-गंधक कूटते वक़्त हुआ तेज धमाका, बच्चे का हाथ कटकर गिरा

पीड़ित ने शोरूम पर मौजूद महिला कर्मचारी से जब इस संबंध में सवाल किया को उस महिला ने बदतमीजी से उसे कहा कि आप कहीं भी जाइए. यहां से भाग जाइए। गुस्से में पीड़ित ने कहा कि ऐसी सर्विस लेने से तो मौत अच्छी है। महिला ने कहा कि अगर मौत अच्छी लगती है तो जाकर खुद को आग लगा लो।

उस शख्स को महिला की बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर खुद को शोरूम में आग लगा ली। पीड़ित का पहचान 38 वर्षीय भीम सिंह के रूप में हुई है. वह दिल्ली के ही शाहबाद डेयरी इलाके का रहने वाला है। वो एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. फिलहाल इस मामले में रोहिणी नॉर्थ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सर्विस सेंटर में जो महिला अधिकारी बैठती है। वह किसी भी कस्टमर से ठीक से बात नहीं करती और कस्टमर को गालियां तक देती है. उन्हें वहां से भगा भी देती है। मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version