Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की हत्या मामले में सात हत्यारोपित गिरफ्तार, चाक़ू बरामद

arrested

arrested

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में 3 मई को बारात में गए युवक की चाकू से हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया। इनके कब्जे से कत्ल में प्रयोग किया चाकू और बाइक बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले बर्थडे पार्टी में विवाद हुआ था जिसको लेकर बदला लेने की भावना से उसे बारात में मौका पाकर मौत के घाट उतार दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मड़ियाहूँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 मई की रात्रि में थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर घमहा में एक व्यक्ति की हत्या कर देने वाले अभियुक्तों में से 02 अभियुक्त मंगेश यादव व राहुल यादव को सोमवार को सत्तीमाई मन्दिर सई नदी के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अन्य अभियुक्तों के बारे में बताया। जिस पर थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर भुभवार गांव के पास स्थित काली माता मन्दिर के पास से अभियुक्तगण मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी ग्राम गनेशपुर थाना बरसठी, अनिकेत यादव पुत्र महेन्द्र लाल यादव निवासी ग्राम नयापुर, राजपुर थाना बरसठी, नन्दू पाल पुत्र सुरेश पाल नि. ग्राम बरबसपुर थाना बरसठी, विशाल यादव पुत्र अवधनाथ यादव निवासी ग्राम गनेशपुर थाना बरसठी, राहुल यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी ग्राम महमूदपुर, मैनपुर थाना मडियाहूँ, रोहित चौहान पुत्र हवलदार चौहान नि.जियनपुर, कादीपुर थाना मडियाहूं, आकाश चौहान पुत्र तहसीलदार चौहान नि.जियनपुर, कादीपुर थाना मडियाहूँ शामिल हैं।

फांसी पर लटकता मिला छात्र का शव, परिवार में मचा कोहराम

जिनके पास से घटना में प्रयुक्त की गयी तीन बाइक बरामद की गयी।अभियुक्त मंगेश यादव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किया गया है।

Exit mobile version