Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार, तीन चोरियों का खुलासा

women arrested

arrested

फिरोजाबाद। एसओजी, सर्विलांस एवं थाना उत्तर पुलिस टीम ने बुधवार को बाल अपचारी व महिला सहित सात अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत हुई 03 चोरियों का खुलासा किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का करीब 05 लाख रूपये का माल बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजीब कुमार दुबे ने एसओजी प्रभारी रवि त्यागी व स्वॉट टीम प्रभारी अरूण त्यागी के साथ सूचना पर अभियुक्त दीपक व रामू एवं पुत्रगण स्व0 देवीदयाल एवं इनकी मां कंठश्री निवासीगण रविदास नगर, सैलई थाना रामगढ़, सनी उर्फ गोलू पुत्र यादराम निवासी सम्राट नगर, देवेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र रामदास निवासी मडा मई थाना बरनाहल मैनपुरी, रामू पुत्र स्व0 मुकेश निवासी अकबरपुर थाना टूण्डला तथा एक बाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 10 जनवरी को राजेश प्लाजा बजरंग नगर जलेसर रोड स्थित शोरूम में छत्त तोडकर चुराई गयीं 20 एलईडी टीवी, 05 मिक्सी, 02 प्रेस व एक ग्रांडर, 11 जनवरी को रिसोर्ट ओम वाटिका का ताला तोडकर चुराई गयीं 15 एलईडी लाइट, श्रीराम कॉलोनी टंकी के पास से चुराए गए जनरेटर पार्टस, तमंचा, नकदी आदि सामान बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण दीपक, रामू, सनी उर्फ गोला, देवेन्द्र उर्फ पिन्टू व रामू पैदल निकलकर रैकी किये हुए स्थान के आस पास का जायजा लेते हैं। तत्पश्चात अपने महिला साथी कंठश्री व बाल अपचारी को साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

रात्रि में सामान लाते ले जाते समय बाल अपचारी व महिला से चौराहे आदि से सामान के लिये छोटा हाथी या ऑटो बुक करवाते हैं तथा इन्हीं दोनों को उसमें बैठा देते हैं जिससे कि लोगों को शक न हो व चेकिंग आदि में रात्रि का समय व महिला होने के नाते बचा जा सके। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।

Exit mobile version