उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मनी ट्रांसफर सेंटर में लूटपाट करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि थाना चांदपुर के मुहल्ला सरायरफी में 27 नवंबर को एयरटेल मनी ट्रांसफर सेंटर में लूट की घटना हुई थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात कुरैशी फार्म हाउस के पीछे डकैती की योजना बना रहे आसिफ, सलमान, जुनैद, फैसल, कामरान, शाहिद हुसैन और अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर एयरटेल मनी सेंटर की लूट का खुलासा कर दिया।
गेस्ट हाउस में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मनी ट्रांसफर सेंटर से लूटे गये 36,200 रुपये नकद के अलावा एक मोबाइल फोन, तीन तमंचे, कुछ कारतूस और 15 दिन पहले थाना हीमपुर के पीपलीजट से लूटी गयी एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।