Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ समेत सात शहरों में आज से लगेगा 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन

corona vaccination in up

corona vaccination in up

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर कम करने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सात शहरों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा।

प्रदेश सरकार ने पहले चरण में उन शहरों में इस टीकाकरण का फैसला किया है, जहां पर नौ हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का टीकाकरण एक साथ न करवाकर थोड़ा समय के अंतराल पर कराने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को इस वृहद अभियान के पहले चरण में एक करोड़ टीका (50-50 लाख) मिल रहा है। इसका उपयोग पहले उन शहरों में किया जा रहा है, जहां पर नौ हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

यूपी पुलिस ने कोरोना संक्रमित पत्रकार को दिया कंधा, नहीं पहुंचे परिजन

पहले चरण में सात जिलों का चयन किया गया है। जहां पर कल सुबह नौ बजे से टीकाकरण होना है। पहले चरण में राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ तथा बरेली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन होना है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान को बाद में अन्य जिलों में शुरू किया जाएगा।

यह वैक्सीनेशन सभी बड़े अस्पतालों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा। प्रदेश में इसके लिए 50 लाख कोवैक्सीन और 50 लाख कोविशील्ड का ऑर्डर दिया गया है।

संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिये पुलिस लाइन में बने आइसोलेशन वार्ड : सीएम योगी

इन सातों जिलों में हर केंद्र पर सीएमओ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों को वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी रखने का निर्देश भी निर्गत किया गया है।

Exit mobile version