Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात की मौत, 24 झुलसे

fire broke out

कूलर फैक्ट्री में लगी आग

विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव में स्थित पटाखे के एक निजी कारखाने में शुक्रवार को भीषण रूप से आग लग गई। इससे सात मजदूरों की जलकर मौत हो गयी और 24 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।

पुलिस ने बताया कि श्री मरियम्मल पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर के दौरान अचानक आग लग गई, जिसके बाद कई विस्फोट हुए। उस समय मजदूर पटाखे की फैंसी वेरायटी बनाने में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रसायनों को संभालने के दौरान घर्षण आग त्रासदी का कारण बना है।

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98 प्रतिशत पहुंची, योगी ने जताया संतोष

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों के जले हुए शव परिसर में बिखरे हुये पड़े थे। फैक्ट्री के बाहर धुंए के गुबार के साथ पटाखों के बार-बार फटने की आवाज गूंज रही थी। पटाखों के विस्फोटों की आवाज घटनास्थल के दो किलोमीटर से अधिक की दूरी में सुने जा सकते थे।

सत्तूर और शिवकाशी से दमकल घटनास्थल पर पहुंचे और एक दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया गया। सभी घायलों काे सत्तूर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है। जिलाधिकारी आर कन्नन ने संवाददाताओं से कहा कि आग लगने की घटना के संबंध में विस्तृत जांच करायी जाएगी।

Exit mobile version