Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवनगरी में डेंगू का कहर, छह दिन में मिले सात मरीज

Dengue

Dengue

वाराणसी। काशी में मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिसंबर के सात दिन में ही डेंगू (Dengue) संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। जबकि जुलाई से दिसंबर तक छह महीने में 298 संख्या पहुंच गई है।

अमूमन, बारिश में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। मौसम ठंडा होने और तापमान में गिरावट हो रही है, फिर भी डेंगू (Dengue) के मरीज मिलने हैरानी हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने और नगर निगम की ओर से भी फॉगिंग करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन केस में वृद्धि को देख दावे फेल नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 514 मरीज मिले थे।

महाकुंभ में फ्रांस के मैथ प्रोफेसर ब्रूनो लेंगे दीक्षा, बन जाएंगे जूना अखाड़े के संन्यासी

जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडे का कहना है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में मरीज तो मिल रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के डेंगू वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। लोगों से भी घर के आसपास साफ-सफाई और तीन दिन तक बुखार आने पर जांच के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Exit mobile version