Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खून से लाल हुआ यमुना एक्सप्रेसवे, सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित सात की मौत

road accident

road accident

मथुरा। जिले के थाना नौहझील क्षेत्र में शनिवार सुबह आगरा से नोएडा जा रही वैगनआर कार (Vagon R) अज्ञात वाहन से टकरा (collided) गई। इस सड़क हादसे (Road Accident) में वैगनआर में सवार नौ लोगों में से तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा एवं पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मथुरा जिला अस्पताल में भेजा गया है।

एसपी देहात श्रीश चन्द और एसपी सिटी एमपी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। सभी मरने वाले हरदोई के रहने वाले है। यह लोग संभवतः किसी परिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नोएडा जा रहे थे।

पुलिस का कहना है कि हरदोई से नोएडा जा रही बैगनआर (यूपी16 डीबी 9872) शनिवार तड़के थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) माइलस्टोन 68 पर किसी अज्ञात वाहन से भिड़ गई। हादसे में कार सवार तीन महिला, तीन पुरुष एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

कार की टक्कर से दो की मौत, चार घायल

एक पुरुष और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। नौहझील थाना प्रभारी एवं एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने आनन फानन में घायलों को नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। वहां से दोनों को जिला अस्पताल मथुरा रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह एक वाहन चालक ने डायल-112 को हादसे की सूचना दी। क्षतिग्रस्त कार का अगला हिस्सा चिपक गया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और जवानों ने कटर से कार को काटकर मृत और घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार

Exit mobile version