Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोमालिया : राष्ट्रपति भवन के पास धमाके में सात घायल, आत्मघाती हमलावर की मौत

दवा गोदाम में विस्फोट

दवा गोदाम में विस्फोट

नई दिल्ली। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन के पास एक वाहन में जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में एक आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई और सात नागरिक घायल हो गए है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है।

पुलिस के प्रवक्ता सादिक अली अदन ने बताया कि चालक ने शनिवार सुबह रुकने के आदेशों की अवहेलना की, जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाईं जबकि राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। उन्होंने कहा कि विस्फोट में एक दर्जन से अधिक वाहन नष्ट हो गए।

आदित्य ने पत्नी श्वेता को किया Lip KISS, न्यूली कपल ने इस अंदाज में मनाया ‘किस डे’

यह नवीनतम बम विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब सोमालिया के नेताओं में इसको लेकर बहस जारी है कि देश के चुनाव कैसे कराये जाएं। कुछ का तर्क है कि राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद जनादेश से अधिक समय तक पद पर रहे हैं। वह दूसरा चार साल का कार्यकाल चाहते हैं। चुनाव को लेकर अधिक चर्चा सोमवार के लिए निर्धारित है।

सोमालिया में अलकायदा से जुड़ा अल-शबाब आतंकवादी समूह अक्सर मोगादिशू के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लक्षित करता है। उसने चुनावों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

Exit mobile version