Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अन्तरजनपदीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

arrested

interstate vehicle thief gang

प्रयागराज। सोमवार को सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना नैनी पुलिस टीम ने पुराना यमुना पुल के नीचे से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके कब्जे से कुल 21 मोटर साइकिल बरामद किया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमारे गैंग का सरगना प्रियम है। ये लोग मिलकर पिछले कुछ समय से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, शादी घर, रेलवे स्टेशन व बस स्टैन्ड के आसपास से मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे और ग्राइण्डर से उनके चेसिस नम्बर मिटाकर गाड़ियों के पुर्जों में हेर-फेर कर उनकी हुलिया बदल देते थे।

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गाड़ियों को दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचकर धनार्जन करते थे। इस कार्य से प्राप्त होने वाले पैसों को हम लोग आपस में बांट लेते थे।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रियम उर्फ रचित श्रीवास्वत पुत्र पुनीत श्रीवास्तव निवासी ग्राम लपावं डभौरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट हालपता पुरानी हौली मछली गेट शक्ति नगर चाका थाना नैनी प्रयागराज, राजू हरिजन पुत्र स्व0 विजय कुमार हरिजन निवासी छोटा चाका थाना नैनी प्रयागराज, राजकुमार उर्फ रिन्चू पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी महेवा खान चौराहा थाना नैनी, .अरबाज पुत्र सिरताज अहमद निवासी घूरपुर खास प्रयागराज, मलखान सिंह पुत्र राम सूरत सिंह निवासी दलवाबारी थाना घूरपुर प्रयागराज, मो0 कैफ उर्फ छोटू पुत्र स्व0 मो0 शरीफ निवासी महेवा पूरब पट्टी नई बस्ती थाना नैनी एवं संजय कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी घूरपुर खास प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार (Arrested) अभियुक्तों के कब्जे से मौके से चोरी की 07 मोटरसाइकिल व इनकी निशानदेही पर पुराने यमुना पुल के नीचे झाड़ियों के पास छिपाकर रखी गयी चोरी की 13 अन्य मोटरसाइकिल व 01 कटी हुई मोटरसाइकिल (कुल 21 मोटरसाइकिल) बरामद की गयी। अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version