इंदौर। शहर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में बड़ा हादसा हुआ है। दो मंजिला मकान में आग (Fire) लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत (Burnt Alive) हो गई है। जानकारी के अनुसार 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) हो सकती है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी समेत कई अधिकारी बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। घटना सुबह 4 से 5 के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घटनास्थल को सील कर दिया गया है। घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।
आग की चपेट में आई स्कूल बस, सात बच्चे झुलसे
फोरेंसिक दल जांच करने मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह के वक़्त विधायक महेंद्र हार्डिया मौके पर पहुंचे थे। वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने भी मौके का निरीक्षण किया। इंटेलीजेंस टीम के अफसर भी घटना के वक़्त मौके पर पहुंचे थे।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग (Fire)
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक आग (Fire) से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।
दम घुटने से हुई मौत (Death)
काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई।उन्होंने बताया कि आग (Fire) पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
ज्ञान दूध डेयरी प्लांट में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप