कर्नाटक के बेलगावी जिले के बादल-अंकलगी गांव में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक घर गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सात में से पांच की मौके पर और दो की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो करीब 8 साल की लड़कियां थीं।
किंग खान के बेटे आर्यन को ‘जेल’ या ‘बेल’ पर फैसला आज
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक पीड़ित को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे देने की घोषणा की। साथ ही बोम्मई ने जिला प्रभारी मंत्री गोविंद करजोल को गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने और जिले के उपायुक्त को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।