कानपुर जनपद के आउटर थाना क्षेत्र चौबेपुर में पति को नाशेबाजी के लिए मना करना पर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिधनू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव निवासी संतोष यादव ने बेटी नीलू की शादी 19 फरवरी 2014 में चौबेपुर के गुनु पुरवा गांव में रहने वाले विक्रम यादव के साथ की थी। शादी के बाद से पति विक्रम की नशेबाजी और उसके बाद पत्नी से मारपीट के मामले आए दिन होते रहते थे।
बेटे और बहू के बीच आए दिन मारपीट को देखते हुए ससुर शिव सिंह यादव ने तमसहा गांव में मकान बनाकर अलग रहते थे। रविवार को विक्रम और पत्नी नीलू के बीच नशेबाजी को लेकर कहासुनी होने लगी। इसके बाद पति ने मारपीट शुरू कर दी। पति की पिटाई का जब पत्नी ने विरोध किया तो पिता की लाइसेंसी बंदूक निकाल लगाया और पत्नी पर फायर झोंक दिया। सिर में गोली लगने से महिला की मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया। बहन की मौत का पता चलते भाई गौरव व परिजन पहुंच गए। सीओ व इंस्पेक्टर ने घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया मायके पक्ष की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।