Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन करोड़ का अवैध गांजा समेत सात तस्कर गिरफ्तार

smuggler arrested

smuggler arrested

उरई। उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन में पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सात अंतरराज्यीय तस्करों (Smuggler arrested) को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब तीन करोड़ रूपये मूल्य का गांजा (ganja) बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जालौन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सोमवार की रात नेशनल हाईवे 27 पर कोटरा रोड की सर्विस लेन पर एक ट्रक संदिग्ध रूप से दिखाई दिया।

चालक ने बीच रास्ते में ही गाड़ी खड़ी करके भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे मौके से पकड़ लिया गया। वहीं लोकेशन देकर ट्रक को निकालने में मदद कर रही पीछे चल रही दो कारों को भी टीम ने पकड़ लिया।

पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार किया है , जिनकी पहचान प्रेमपाल (अतरौली एटा) , अरुण प्रताप सिंह उर्फ सचिन गुर्जर (झांसी) , जितेंद्र उर्फ जीतू कुचवंदियाँ (झांसी), राघव सिंह (झांसी) , कन्हैया कुचवंदियाँ (उरई) , सानू सवार मार्कस सवार (ओडिशा) के रूप में की गयी है।

Exit mobile version