Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सात तस्कर गिरफ्तार, 17 लाख का अवैध गांजा बरामद

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) प्रयागराज और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से 1.34 कुन्तल अवैध गांजा (Ganja) बरामद किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया की एसटीएफ प्रयागराज और थाना दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात रजखड़ मार्ग पर घेराबंदी कर एक ट्रक और कार पर सवार सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने जांच में ट्रक पर लदे अवैध 1.35 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के इबने हसन खान पुत्र वकील अहमद खान, निवासी वार्ड संख्या-14 ठिरिया निजावत खाँ, थाना कैण्ट, रायबरेली जिला के सारदा प्रसाद उर्फ नन्दू पुत्र स्व. रामसजीवन, निवासी अबेपुर पोस्ट बैरूआ, थाना सरेनी, अलीगढ़ जिले के मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र भानू प्रताप सिंह, निवासी वैष्णू रॉयल सिटी-3, ओ जोन रोड सिधौली, थाना मऊआ खेड़ा, सौरव कुमार पुत्र स्व. सुरेश पाल सिंह , निवासी टमकौली, थाना गभाना, अविनाश उर्फ काना पुत्र धर्मवीर सिंह, निवासी मडराक ,थाना मडराक, राज कुमार सिंह पुत्र स्व. रविन्द्र पाल सिंह, निवासी खान गढ़ी, थाना महुआ खेड़ा और बुलन्दशहर जिला के अशोक कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी मेथना जगतपुर, थाना औरंगाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम सब लोग उड़ीसा से ले जाकर जनपद अलीगढ़ में बेंच देते हैं जहां पर हमें इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पर मु.अ.सं. 135/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version