Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पठानकोट में 7 संदिग्धों ने महिला से मांगा पानी फिर…., सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Seven suspects seen in Pathankot

Seven suspects seen in Pathankot

जम्मू। पठानकोट में एक बार फिर से सात संदिग्ध (Suspects) व्यक्तियों को देखा गया है। एक महिला की सूचना के बाद पंजाब पुलिस तथा बीएसएफ (BSF) ने बुधवार को छह घंटे तक सर्च ओपरेशन चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो माह में यह तीसरा मौका है, जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर संदिग्धों (Suspects) को देखा गया है।

पाकिस्तानी घुसपैठिया होने की आशंका के चलते पुलिस लगातार जांच कर रही है। दो दिन पहले भी बेहदिया गांव में 2 संदिग्धों ने एक घर में जाकर रोटी मांगी थी। सुजानपुर के चक माधो सिंह गांव में भी सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध देखे गए।

मंगलवार की रात पठानकोट के गांवच फागतोली में 7 संदिग्ध देखे गए। फागतोली गांव की रहने वाली सीमा देवी ने बताया कि कुछ लोग जंगल की ओर से उनके घर में घुस आए और पानी मांगा। पानी पिलाने के बाद वे फिर से जंगल में घुस गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

कुपवाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

डीएसपी समीर सिंह मान ने कहा कि मंगलवार को देर शाम संदिग्ध लोगों को देखे जाने की खबर सामने आई है, जिसके आधार पर हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ये लोग मजदूर भी हो सकते हैं। यह इसलिए भी संभव है, क्योंकि पीछे जंगल का इलाका है। वहां मजदूर काम कर रहे हैं।

संदिग्ध (Suspects) का स्केच जारी किया

मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने महिला से पूछताछ के बाद एक संदिग्ध का स्केच जारी किया है और लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने अपील की है कि अगर ये संदिग्ध किसी को कहीं नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत दें। पुलिस का कहना है कि महिला की जानकारी के आधार पर तलाश की जा रही है।

Exit mobile version