Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वर्ण व्यापारी से ठगी के मामले में सिपाही समेत सात ठग हिरासत में

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यापारी से ठगी करने के मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, इनमें एक कांस्टेबल भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर थाने पर शास्त्रीनगर निवासी स्वर्ण व्यापारी सुभाष चन्द्र ने कम कीमत पर सोने बेचने के नाम पर उसके साथ 30 जून को ठगी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में चंद्रपाल वर्मा , रविन्द्र सिंह ,उधमसिंह , मो इकवाल , इरशाद , शरीफ के खिलाफ प्रेमनगर थाने में शुक्रवार को धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया नामजद सभी आरोपियों को हिरासत में लेने साथ बरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमरोहा निवासी बृजेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए लोगों को जेल भेजा जाएगा।

गौरतलब है पीड़ित स्वर्ण कारोबारी ने बताया कि उसकी मुलाकात अनिल शर्मा से हुई थी, जिसने बताया था कि वह रविन्द्र कुमार के साथ काम करता है। वह उसे 40 लाख रुपये में एक किलो सोना दिला देगा । उसी बीच उससे कहा गया कि वह रुपये देकर सोना लेने बरेली स्टेशन रोड़ पर आ जाये। जब वह स्टेशन रोड़ पहुंचा तो उससे कहा गया कि सोना उन्हें शाहजहांपुर के खुटार से मिलेगा। जब वह रुपये लेकर खुटार पहुंचा तो वहां एक लड़का मिला जो रुपये से भरा बैग लेकर अपने साथ चला गया। तभी एक कार से सात लोग पहुंचे और खुद को पुलिस वाले बताकर कहा कि सोना और रुपये पुलिस के पास है । वह तुम्हें नहीं मिलेगा। इसके बाद जब पीड़ित ने खुद के साथ ठगी का एहसास किया तो मामले की शिकायत प्रेमनगर पुलिस से की।

Exit mobile version