Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होम्योपैथिक कफ सिरप में शराब मिलाकर पीने से एक ही परिवार के सात युवकों की मौत

Poisonous Liquor

poisonous liquor

छत्तीसगढ़ का है जहां महुआ शराब में होम्योपैथिक कफ सिरप मिलाकर पीने से एक ही परिवार के 7 युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 की हालत गंभीर है। यह घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी में हुई है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएमओ ने कहा कि होमियोपैथिक दवा पीना इन मौतों का कारण हो सकता है, क्योंकि वो एल्कोहलिक हैं।

बिलासपुर के सीएमओ के अनुसार, युवकों ने महुआ के साथ ड्रोसेरा 30 नाम की दवा मिला कर पी थी, इस दवा में 91 प्रतिशत अल्कोहल होता है, मौत के अन्य कारणों का पता करने के लिए टीम जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार शाम को युवकों ने नशे के लिए होम्योपैथिक कफ सिरप में महुआ शराब मिलाकर पिया था।

दिल्ली को मिली 730 MT ऑक्सीज़न, केजरीवाल बोले- कई लोगों की बचेगी जान

ग्रामीणों की माने तो इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए, रात में ही इनकी तबीयत बिगड़ गई, सभी को उल्टियां होने लगी, बुधवार सुबह तक 4 युवकों ने घर पर ही दम तोड़ दिया, इसके बाद बाकी लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां तीन और युवकों ने दम तोड़ दिया और पांच की हालत गंभीर है।

कुछ लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से होम्योपैथिक सिरप को कोरोना की दवा समझ कर युवक पी रहे थे, ग्रामीणों को लग रहा था कि शराब के साथ इस दवा को मिला कर पीने से कोरोना से बचाव होता है, इस गलतफहमी के चलते गांव में बीते कुछ दिनों से इसका सेवन युवक कर रहे थे।

Exit mobile version