Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम,

नई दिल्ली। नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर गुरुवार को दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले रुट पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। हजारों गाड़ियां जाम में फंसी हैं। इसके चलते लोग बुरी तरह परेशान हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि 14 A चिल्ला बॉर्डर से महामाया तक यह जाम लगा है। GIP मॉल तक गाड़ियां जाम में फंसी हैं। ट्रैफिक पुलिस भी नदारद नजर आ रही है। यही वजह है कि जाम जल्दी खुलता नजर नहीं आ रहा है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिंदी कुंज के पास प्राधिकरण द्वारा कुछ निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस कारण वहां कई मशीने लायी गयी है, जिस वजह से नोएडा-दिल्ली बोर्डरों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। हालांकि मशीनों को हटाया जा रहा है। ताकि जल्द ही जाम खोल दिया जाएगा।

Exit mobile version