Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले खेलने को मिलेंगे कई मैच : जोश हेजलवुड

josh hazlewood

जोश हेजलवुड

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उम्मीद है कि इस साल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व उन्हें लंबे फॉर्मेट में पर्याप्त मैच खेलने का मौका मिलेगा और वह चाहते हैं कि इस सीरीज का पहला मैच भाग्यशाली ब्रिस्बेन में खेला जाए। भारत को इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए हेजलवुड ने कहा कि वह यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना पसंद करेंगे।

ऑलराउंडर शोएब मलिक सानिया मिर्जा और बेटे इजहान मिर्जा मलिक से की मुलाक़ात

हेजलवुड ने कहा कि समय बढ़ने के साथ अगले सीजन के लिए स्थिति स्पष्ट होती जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें लाल गेंद (लंबे फॉर्मेट में) से पर्याप्त क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। भले ही ये मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम ऑस्ट्रेलिया ए या इस तरह से कोई अन्य मैच हों। उन्होंने कहा कि मुझे (टेस्ट सीरीज से पहले) लंबे फॉर्मेट का एक मैच खेलने में भी खुशी होगी। मुझे लगता है कि यह खुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त होगा। मैं पिछले पांच छह सालों से ऐसा करता रहा हूं, शेफील्ड शील्ड के एक मैच खेलकर सीधे टेस्ट मैचों में उतरना।

हेजलवुड ने स्वीकार किया कि उनके साथी चाहेंगे कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत ब्रिस्बेन से हो जहां ऑस्ट्रेलिया ने 1988 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने कहा कि अभी चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन निश्चित तौर पर हम ब्रिस्बेन से शुरुआत चाहेंगे क्योंकि वहां हमारा रिकॉर्ड शानदार है।

बुमराह ने डेब्यू मैच में धोनी से जुड़ा एक खास किस्सा किया शेयर

भारत ने दो साल पहले जब सीरीज जीती थी तब उसकी शुरुआत एडिलेड से हुई थी जहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। ब्रिस्बेन में तब कोई मैच नहीं खेला गया था। हेजलवुड सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे और फिर नवंबर में स्वदेश लौटेंगे। हेजलवुड आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलेंगे।

Exit mobile version