बेंगलुरु। सर्दियों के मौसम में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। कर्नाटक में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना मे 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा चित्रदुर्ग जिले के बीजी हल्ली के पास हुआ। पांच लोगों की मौत के साथ 6 लोग घायल भी हो गए हैं। चित्रदुर्ग पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले भी कर्नाटक में कई सड़क हादसों की खबरें आ चुकी हैं।
Maharashtra : ‘रूस की तरह टूट जाएगा भारत’ राउत के लेख पर हुआ हंगामा
वहीं, 26 दिसंबर को यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जसमेढ़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से बाइक टकरा गई। बाइक सवार साले और बहनोई लहूलुहान हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी संग्रामगढ़ जे जाया गया। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।