Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में भयंकर बेरोजगारी, सरकार बताए कितने युवाओं को मिला रोजगार : प्रियंका

प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। पिछले कुछ दिनों में नौकरी चले जाने की वजह से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर यूपी सरकार से सवाल पूछा है। प्रियंका ने कहा कि यूपी में हर साल MoU साइन होते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं उतरता है।

प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से ट्वीट किया गया कि हर साल इन्वेस्टर्स समिट में MoU साइन होते हैं। करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है। उप्र में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को ये बताना चाहिए कितने MoU धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?

करीना ने नेपोटिज्म को लेकर कहा “ऑडियंस स्टार किड्स को बॉलीवुड स्टार बनाती हैं”

सिर्फ यूपी सरकार ही नहीं बल्कि कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया जा रहा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे मालूम है कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कोरोना की स्थिति में मुश्किल है। ऐसे में हमारी संवेदना सरकार के साथ है वो चाहे तो दो लाख नौकरी भी दे सकती है, बजाय कि पार्टी का फंड भरने पर ध्यान दे रही है।

कांग्रेस पार्टी इससे पहले रविवार को ही रोजगार दो, का कैंपेन चला चुकी है। राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर वीडियो जारी किया था और सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को युवाओं के मन की बात करनी चाहिए, जिसमें रोजगार की बात हो।

मीका सिंह का तंज- मैंने तो बस 50 से ज्यादा मकान ही खरीदे, हाय मैं तो पीछे रह गया

यूथ कांग्रेस की ओर से रविवार को रोजगार के मसले पर ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया था, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया, ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा था।

Exit mobile version