Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिना मास्क और हेलमेट के भ्रमण कर रहे पुलिसकर्मियों के कटे चालान

Challan in Lucknow

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे हेलमेट के बगैर मोटर साइकिल चलाने और बिना मास्क लगाए ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो का चालान किया गया है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने गुरूवार को यहाँ कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने वाले निरीक्षक चंद्रेश कुमार, उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, श्याम नारायण, उमेश सिंह और आरक्षी रणवीर सिंह का ई-चालान किया गया है।

मार्बल से भरा ट्रक कार पर पलटा, दो भाइयो समेत 6 लोगों की मौके पर मौत

ड्यूटी के दौरान मास्क न पहनने के कारण गैसडी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार का चालान किया गया है। उन्होने बताया कि ड्यूटी के दौरान टोपी न पहनने के मामले मे भी सख्त कार्यवाई की गई है। जिसके चलते पुलिस उपाधीक्षक राधारमण सिंह,  उपनिरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई, उपेन्द्र यादव से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

उन्होने बताया कि जिले भर मे गरूण वाहिनी नाम से नियमित शाम छह बजे से आठ बजे तक विशेष चकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी थानो से पुलिस का दस्ता निकलता है। इस दौरान एक समय मे सभी थाना क्षेत्रो मे संदिग्धो की चेकिंग की जाती है। उन्होने बताया कि ऐसे मे विभिन्न थानो से जो फोटो उन्हे मिले है, उनमे कुछ पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते नजर आ रहे है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान सही तरीके से वर्दी न पहनने और चेहरे पर मास्क न लगाने वाले पुलिस कर्मियो के खिलाफ भी कार्यवाई की गई है।

Exit mobile version