Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीवन में खुश और स्वस्थ रहने के लिए सेक्स भी है जरूरी

sex

sex

जिंदगी जीने के लिए जैसे साँस लेना जरूरी है वैसे ही सेक्स (Sex) करना भी जरूरी है । सेक्स स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है । जो लोग हफ्ते मे कम से कम एक बार सेक्स करते है, वे हमेशा ही खुश और सक्रिय बने रहते है ।

जो लोग सेक्स कभी कभी करते है वह खुश और सक्रिय नहीं रहते है । सेक्स करने के कई फायदे होते है और यह शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है । सेक्स न करने वाले लोग हमेशा ही उदास और चिडचिडे हो जाते है।

आइये जाने सेक्स (Sex) न करने से क्या नुकसान होते है………

  1. सेक्स न करने वाले लोग सक्रिय नहीं होते है और उनमे तनाव ज्यादा होता है। सेक्स करने से जो दिमाग मे फील गुड केमिकल जैसे ओक्सिटोसीन का निर्माण होता है वह न करने की वजह से ये नहीं बन पाता है जो शरीर के लिए हानिकारक होता है।
  2. सेक्स नहीं करना मर्दों के लिए हानिकारक होता है। क्योकि उनमे प्रोस्टेड केंसर की सम्भावना बढ़ जाती है।
  3. सेक्स न करने से सर्दी और बुखार के बेक्टीरिया जल्दी शरीर को प्रभावित करते है जिससे शरीर मे कमजोरी आने लगती है।
  4. सेक्स न करने से रोग प्रतिरोधकता क्षमता मे कमी आती है । और रोग जल्दी जल्दी होने लग जाते है।
  5. सेक्स न करने से उदासी और चिडचिडापन आ जाता है जो हमे हर किसी से दूर कर देता है ।
  6. सेक्स न करने से किसी भी तरह का संक्रमण हो सकता है क्यों की सेक्स करने से शरीर की बाकि जरुरतो को पूरा किया जाता है और न करना बीमारी को निकट मे लाना है ।
Exit mobile version