Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 06 गिरफ्तार

Sex racket

Sex racket

कुशीनगर। जिले में कसया की एसडीएम और सीओ ने शुक्रवार को नगर में पकवा इनार के निकट संचालित एक होटल में संयुक्त रूप से छापा मारा और वहां छह युवक-युवतियां पकड़ी गईं।

कसया नगर में संचालित एन के होटल में अनैतिक कार्य (Sex Racket ) किए जाने की शिकायत पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और सीओ कुंदन सिंह ने दोपहर में पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। वहां छह युवक और छह युवतियां पकड़े गए। छानबीन की गई तो होटल में आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था न ही रजिस्टर में दर्ज किया गया था।

होटल की एनओसी भी नहीं थीलिहाजा, एसडीएम ने होटल को सील करा दिया। युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया जा रहा है।

कसया के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि होटल में छह युवक-युवतियां पकड़े गए हैं। सभी बालिग हैं। होटल में आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था और न ही एनओसी थी इसलिए एसडीएम ने होटल को सील करा दिया है।

Exit mobile version