सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना (Medinah) में पुलिस ने एक आवासीय अपार्टमेंट में चल रहे जिस्मफरोशी (Sex Racket) के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो महिलाओं समेत तीन प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। मदीना पुलिस ने यह कार्रवाई एक विशेष सुरक्षा जांच अभियान के दौरान की।
ये छापा जनरल डायरेक्टरेट फॉर कम्युनिटी सिक्योरिटी एंड कॉम्बैटिंग ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सहयोग से मारा गया। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों प्रवासी जिस्मफरोशी (Sex Racket) के धंधे में शामिल थे और अपार्टमेंट को अड्डे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई करने के बाद उन्हें पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया गया है।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सऊदी अरब में इस तरह के मामले सामने आए हैं। सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले भी देशभर में 50 से ज्यादा संदिग्धों को वेश्यावृत्ति और भीख मांगने जैसे अपराधों में गिरफ्तार किया गया था। इन कार्रवाइयों के पीछे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का सीधा निर्देश माना जा रहा है। उनके आदेश पर एक नई इकाई बनाई गई है जो अनैतिक कृत्यों पर नजर रखती है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करती है।








