Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैक्स रैकेट का खुलासा, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

Sex racket

Sex racket

मुरादाबाद। थाना मझोला पुलिस टीम एवं एनजीओ फ्रीडम फर्म की संयुक्त टीम द्वारा नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले सैक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा रविवार शाम को हुआ। एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सैक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा करने के दौरान दो नाबालिग लड़कियों को आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया गया और मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के नेतृत्व में थाना मझोला पुलिस टीम एवं एनजीओ फ्रीडम फर्म की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को थाना मझोला क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले सैक्स रेकेट का खुलासा करते हुए मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और दो नाबालिग लड़कियों को आरोपितों के कब्जे से मुक्त कराया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बरामद नाबालिग लड़कियों को सीडब्लूसी मुरादाबाद भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त में थाना मझोला के जयन्तीपुर गली नम्बर-10 निवासी रामऔतार पुत्र बाबूराम, संभल जिले के चंदौसी निवासी जाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल अजीर, थाना मझोला के जयन्तीपुर निवासी अलीम अली पिता निसाद अली, थाना कटघर के मकबरा निवासी आसमा पत्नी शरीफ आलम व मेहरूनिशां पत्नी शनू में शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी, थाना मझोला के उपनिरीक्षक मयंक गोयल, चौकी प्रभारी जयंतीपुर प्रवीण कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल, सचिन, महिला कॉन्स्टेबल दर्शन देवी व अंजली देवी और एनजीओ फ्रीडम फर्म के सदस्य रेमिन जौन थाना कैन्ट जनपद बरेली, सन्तोषी देवी निवासी न्योराबाद इलाहाबाद, अंजना निवासी ग्राम दिनारपुर थाना गागालेहरी सहारनपुर रहे।

Exit mobile version