Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामनगरी हुई शर्मसार! गेस्ट हाउस में देह व्यापार, 11 महिलाएं और 3 पुरुष गिरफ्तार

Sex Racket

Sex Racket

अयोध्या। जिले में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज स्थित खीर गली में मोहल्ले के लोगों ने रानी सती गेस्ट हाउस पर खुद छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि यहां बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से देह व्यापार (Sex Racket) का धंधा चल रहा था, जिससे तंग आकर मोहल्ले के लोगों ने मीडिया को बुलाया और गेस्ट हाउस के एक-एक कमरे की तलाशी ली।

गेस्ट हाउस के ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में एक दर्जन से अधिक महिलाएं दिखीं। उन्हें देखने के बाद मोहल्ले वालों ने कमरे को बाहर से बंद कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद सीओ शैलेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी महिलाओं को पुलिस वैन में बैठाकर थाने ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कि गेस्ट हाउस फतेहगंज चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है और बीते 15 सालों से यहां देह व्यापार (Sex Racket) का धंधा खुलेआम चल रहा था।

स्थानीय लोगों ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में आक्रोश था। लोगों ने कहा कि हमारे घरों में बहू-बेटियां हैं और इस माहौल के कारण घर से बाहर निकलने में भी हमें शर्मिंदगी महसूस होती है। कल बहुत ज्यादा हो गया। सभी मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो कर एक साथ गेस्ट हाउस में पहुंच गए।

मामले की जानकारी मिलने मौके पर पहुंचे एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि कल देर रात हमें कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज इलाके से जानकारी मिली कि एक गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य संचालित हो रहा है, जहां देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद सीओ शैलेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे और गेस्ट हाउस मालिक गणेश अग्रवाल समेत तीन पुरुष और 11 महिलाओं को हिरासत में लिया।

उन्होंने आगे बताया कि एक लाख रुपए भी मौके से बरामद हुए हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ महिलाएं अयोध्या के आसपास के जिलों की भी इसमें शामिल हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है। ये देह व्यापार फतेहगंज चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर चल रहा था।

Exit mobile version