वाराणसी। धर्म नगरी काशी में स्पा पॉर्लर में देह व्यापार (Sex Racket) का अवैध धंधा शहर के कई हिस्सों में चल रहा है। पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर फल-फूल रहे इस गंदे व्यापार को लेकर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। लोगों के शिकायत के बावजूद पुलिस चौकी से लेकर थाना प्रभारी तक मौन साधे रहते हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को फिर शहर में दिखा। कचहरी और अर्दली बाजार पुलिस चौकी से महज कुछ कदम के फासले पर स्थित स्पा पॉर्लर में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित हो रहा था।
क्षेत्रीय लोगों ने गुप्त रूप से इसकी सूचना सीधे एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य को दी तो उन्होंने स्पा सेंटर में छापा मारा। मौके से दो युवतियां और एक ग्राहक पकड़ा गया। छानबीन में पुलिस को शराब और बीयर की खाली बोतल, 500 रुपए की बंद हो चुकी एक नोट, क्यूआर कोड स्कैनर, बुकिंग रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड और आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली।
छापे के दौरान स्पा पॉर्लर संचालक और मकान मालिक मौके से भाग निकले। पूछताछ में गिरफ्तार युवक की पहचान चंदुआ, छित्तूपुर निवासी प्रदीप सोनकर के रूप में हुई। वहीं, दोनों युवतियां वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र और गाजीपुर की रहने वाली हैं। दोनों युवतियों ने बताया कि पुलिस टीम को बताया कि स्पा पॉर्लर का संचालक अनौला निवासी शरद गुप्ता उर्फ दादू है। शरद मूल रूप से कोलकाता का निवासी है।