Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण का मामला बंद

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण मामला बंद कर दिया है। कोर्ट ने रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोप के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की थी, जिसे गुरुवार को न्यायपालिका के खिलाफ साजिश बताते हुए बंद कर दी है।

बता दें कि एक महिला ने 2019 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच कराने का आदेश दिया था। साथ ही कहा था कि आरोप बेहद गंभीर हैं। हमें सच्चाई का पता लगाना होगा। अगर हमने हमारी आंखें बंद कर ली तो देश का भरोसा उठ जाएगा।

48 घंटों में दूसरी बार भूकंप के झटकों से हिला लद्दाख, रिक्टर पर तीव्रता 3.7 रही

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ए के पटनायक की तरफ से की गई जांच बेनतीजा रही। इसके बाद गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को न्यायपालिका के खिलाफ साजिश बताते हुए बंद कर दिया गया।

Exit mobile version