Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अस्पताल में महिला मरीज का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज

prostitution

मुजफ्फरनगर। जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक वार्ड ब्वॉय द्वारा 26 वर्षीय महिला मरीज का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल के आरोपी वार्डब्वॉय  राशिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (लज्जाभंग) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़िता  के पति द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सोमवार को जब महिला का इलाज चल रहा था तो आरोपी ने महिला का यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) किया। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे इलाज के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

Exit mobile version