Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… कम से कम हंसिए तो मत’, सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल पर बरसे सॉलिसिटर जनरल

SG Tushar Mehta gets angry at Kapil Sibal

SG Tushar Mehta gets angry at Kapil Sibal

नई दिल्ली । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माहौल अत्यंत गंभीर रहा। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश हुए सीनियर वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के बीच एक चौंकाने वाली बातचीत हुई।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता केस डायरी का हवाला देते हुए पुलिस की लापरवाही और मामले की गंभीरता पर चर्चा कर रहे थे। इस पर कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) मुस्कुराए, जिससे सॉलिसिटर जनरल को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा, किसी ने अपनी जान गंवाई है, कम से कम हंसिए तो मत।

सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस की देरी पर चिंता जताई। जस्टिस पारदीवाला ने पूछा कि जब पोस्टमार्टम शुरू किया गया, तो इसका मतलब है कि यह अप्राकृतिक मौत का मामला है। हालांकि, अप्राकृतिक मौत का मामला रात 11:20 बजे दर्ज किया गया और एफआईआर सुबह 11:45 बजे दर्ज की गई थी। इस पर जस्टिस पारदीवाला ने कहा, यह बहुत चौंकाने वाला है कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने से पहले ही पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया।

Kolkata Rape-Muder: सेक्स वर्करों ने दुर्गा प्रतिमा के लिए मिट्टी देने से किया इनकार

जज ने कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) से सवाल किया कि अप्राकृतिक मौत का मामला कब दर्ज किया गया, जिस पर सिब्बल ने 1:46 बजे का समय बताया। जज ने सिब्बल से पूछा कि यह जानकारी कहां से प्राप्त की गई। जवाब देने में समय लगने पर जज ने निर्देश दिया कि अगली बार से जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को भी पेश किया जाए।

क्या है पूरा मामला?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ।

घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले।

शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।

Exit mobile version